पेज

पेज

बुधवार, 16 फ़रवरी 2011

media/ patrakarita/ premchand= कालजयी पत्रकार प्रेमचंद जिंदाबाद

कालजयी पत्रकार प्रेमचंद जिंदाबाद (प्रथम  ) 


पत्रकार प्रेमचंद। क्या प्रेमचंद को पत्रकार कहना कोई गुनाह है ? यदि नहीं तो फिर हिन्दी साहित्य के कथा सम्राट और महान उपन्यासकार प्रेमचंद को पत्रकार कहने पर बहुतों को आपत्ति क्यों होने लगती है?  प्रेमचंद के नाम पर वे लोग हैं जिन्होंने आजतक प्रेमचंद की महानता का बखान करते-करते प्रेमचंद के साहित्य के अलावा उनके अन्य लेखन को कभी   प्रकाश में लाने की पहल ही नहीं की। शोध और मूल्यांकन के नाम पर संपूर्ण रचनात्मकता को ही गलत सांचे में ढालने का काम किया है। शायद इसे एक गंभीर अपराध की श्रेणी में भी रखा जाए तो किसी को आज आपति नहीं होगी। शोध और आलोचना की गलत अवधारणा की वजह से ही प्रेमचंद जैसे समर्थ और कालजयी पत्रकार को आजतक एक पत्रकार और उनकी पत्रकारिता में किए योगदान का समग्र विश्लेषण को लेकर तथाकथित  आलोचकों, विद्वानों, शोधाथिर्यों समेत समीक्षकों में पता नहीं वह कौन सी गलत धारणा इस तरह पैठ गई कि प्रेमचंद को एक प्रत्रकार की तरह देखने की कभी किसी ने कोई पहल ही नहीं की। यहां पर यह सवाल भी जरूर उठना चाहिए कि हिन्दी के तथाकथित विद्वानों ने प्रेमचंद को एक पत्रकार की तरह भी क्यों नहीं देखने का साहस किया?
मैं प्रेमचंद का मात्र एक पाठक होने से ज्यादा और कोई दावा नहीं कर सकता। एकदम सामान्य सा पाठक और राजधानी के भागमभाग वाले माहौल में सब कुछ जल्दी-जल्दी देखने और फौरन धारणा बना लेने की मानसिकता के बीच पत्रकार प्रेमचंद को विहंगम नजरिए से देखने के बाद यही महसूस किया कि पत्रकार प्रेमचंद न केवल सजग, समर्थ, सक्रिय और बेहद सक्षम पत्रकार थे,अपितु सता,स्वाधीनता संग्राम के हाल को बेहद प्रभावशाली तरीके से पाठकों के सामने रखा।
 खासकर देश दुनिया, समाज, साहित्य, राजनीति,स्वाधीनता संग्राम, आर्थिक संवैधानिक हलचलों से लेकर  स्थानीय निकायों की हालत और जन समस्याओं समेत चुनाव और जनसभाओं के सार को भी काफी सार्थक तरीके से प्रस्तुत करते थे। वे गुलाम भारत में सत्ता- संघर्ष- स्वाधीनता संग्राम से लेकर हर तरह की सामाजिक विषमता और भेदभाव की साक्षी की तरह सामने खड़े  दिखते हैं। यही एक विराट सामाजिक परख वाली गहरी नजर रखने वाले समर्थ पत्रकार प्रेमचंद की सबसे बड़ी विशेषता थी, जो उन्हें औरों से अलग करके सबसे और सबसे खास भी बनाती है। 
पत्रकार प्रेमचंद को पढ़ते हुए बार-बार और हर बार मुझे यही लगता है कि प्रेमचंद के नाम पर साहित्य की अपनी दुकान चलाने वाले विद्वानों, लेखकोंसमीक्षकों ने अब तक प्रेमचंद के पत्रकार वाली छवि को सामने लाने की पहल  नहीं की। प्रेमचंद साहित्य के विद्वानों की दृष्टि और साहित्यिक समाज पर मुझे तरस के साथ-साथ दया आ रही है कि करीब 50 साल पहले मुंशी प्रेमचंद के पुत्र अमृतराय जी ने जब पत्रकार प्रेमचंद की पत्रकारिता के सैकडों लिखित  आलेख, टिप्पणी, नोट्स और रिपोर्ताज को सामने लाने का दुर्लभ और महान काम कर दिया था।, इसके बावजूद पत्रकार प्रेमचंद द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए अनमोल और दुर्लभ योगदान की अब तक क्यों उपेक्षा की गयी। हालांकि पत्रकार प्रेमचंद की पत्रकारिता की हो रही उपेक्षा के पीछे के मकसद को जान पाना अब संभव है। मगर सूरज की तरह  तेजस्वी रचनाकार और पत्रकार प्रेमचंद को  गुमनाम बनाकर अंधेरे में रखना क्या कभी संभव हो पाताप्रेमचंद की पत्रकारिता को आंशिक तौर पर ही सही देखकर मेरी इस  धारणा को लगातार बल मिल रहा है कि पत्रकार प्रेमचंद के मूल्याकंन में बरती गयी लापरवाही को भले ही कोई साजिश न माने। मगर, जाने- अनजाने में ही प्रेमचंद से ज्यादा हिन्दी साहित्य और पत्रकारिता के साथ बेहद गंभीर खिलवाड़  किया गया, और इसकी भरपाई करना शायद मुमकिन नहीं है। हालांकि ऐसा नहीं है कि पत्रकार प्रेमचंद पर कोई काम नहीं हुआ। प्रेमचंद को एक पत्रकार प्रेमचंद के रूप में देखने और प्रेमचंद की पत्रकारिता के महत्व पर काशी नागरी प्रचारिणी सभा ने सार्थक काम किया है। मगर पत्रकार पत्रकार प्रेमचंद  की पत्रकारिता पर रत्नाकर पांडेय जी का सारा काम हंस और साहिति्यक पत्रकारिता के इर्द-गिर्द ही सिमटी रही। करीब-50 साल पहले प्रकाशित इस पुस्तक में पत्रकार प्रेमचंद की झलक तो मिलती है, मगर पत्रकार प्रेमचंद के महत्व को पूरी तरह प्रस्तुत नहीं किया गया है।
मैं भी आम पाठकों की तरह ही प्रेमचंद को भी एक साहित्यकार की तरह ही देखता और मानता आ रहा था। मेरे निजी पुस्तकालय में भी प्रेमचंद के कई उपन्यास और समग्र कथा संग्रह है। जिसे यदा -कदा फिर से पढ़ने-देखने का लोभ आज तक नहीं रोक पाता। प्रेमचंद को लेकर अक्सर उठते और उठाये जाने वाले विवादों के बाद। जब प्रेमचंद पर दोबारा नजर डालता हूँ तो कभी दलित विरोधी प्रेमचंद तो कभी महाजनों के मुंशी आदि तगमों से नवाजे जाने वाले तोहमतों को देखकर तथाकथित प्रेमचंद विरोधी विद्वानों पर तरस आता है। दरअसल इस तरह के तोहमत से प्रेमचंद की छवि, महानता, रचनात्मक महत्व पर कोई असर ना पड़ा है और ना कभी पड़ने वाला है, बल्कि इस तरह की मुहिम चलाने- और लगाने वाले लोग ही खुद को साहित्य की मुख्यधारा में बनाए रखने के लिए ही ऐसे आरोपों का सहारा लेते हैं। प्रेमचंद का साहित्य किताबों से ज्यादा पाठकों के दिलों में अंकित है। जिस तरह सूर, तुलसी, कबीर, रहीम, मीरा, जायसी का पुतला जलाकर भी उनके साहित्य को कभी खारिज नहीं किया जा सकता, उसी प्रकार प्रेमचंद के खिलाफ भी कोई मुहिम चलाकर भी प्रेमचंद को खारिज नहीं किया जा सकता। हैरानी तो यह है कि जिस लेखक की एक-एक पंक्तियों पर अलग-अलग तरीके से दर्जनों विद्वानों ने मूल्यांकन किया हो, उसी प्रेमचंद की पत्रकारिता के हजारों पृष्ठ को कभी महत्व के लायक नहीं माना गया। क्यों नहीं दिया गया ध्यान यह एक अबूझ पहेली है। 
मेरे पास पत्रकार प्रेमचंद की पुस्तक ‘‘विविध प्रसंग‘‘भाग 2 है। जिस पर 11 अगस्त 1997 की तिथि अंकित है। इस पुस्तक को कब, कहां कैसे, किससे खरीदा था, इसकी याद नहीं है। करीब 14 साल पहले इस पुस्तक को देखा, पढा़ और सामान्य तरीके से अपने पुस्तकालय में सहेज कर रखा। सक्रिय पत्रकारिता में व्यस्त रहने के बावजूद इस पुस्तक को पिछले 13 साल के दौरान सैकड़ों बार उलटते-पलटते का मौका मिला। साल 2000 में कहीं प6कार प्रेमचंद को लेकर हो रही चरचा के बाद एकाएक इस पुस्तक के महत्व का बोध  हुआ। और पत्रकार प्रेमचंद को और ज्यादा जानने की ललक मन में पैदा हुई। प्रेमचंद की पत्रकारिता के प्रति एकाएक मेरी लालसा लगातार बढ़ती ही चली गयी। विविध प्रसंग भाग -2 के अलावा भाग एक और तीन को पाने की ललक जागी। इसकी खोज में दिल्ली के कई दुकानों समेत दर्जनों बार दरियागंज पुस्तक बाजार का चक्कर काटा। मगर विविध प्रसंग के भाग एक और तीन को पाने में विफल रहा। नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेलों में भी इसे पाने की मेरी हर चेष्टा के बाद भी इस पुस्तक से मेरी दूरी बनीं रही। एक पत्रकार होने के नाते प्रेमचंद को पत्रकार प्रेमचंद की पत्रकारिता को सामने लाने की लालसा मन में लगातार बनी रही । इसी दौरान रत्नाकर पांडेय जी की पुस्तक को देखकर मेरे उद्वेलित मन को काफी शांति मिली  पांडेय जी के प्रति मन नतमस्तक हो गया। मेरे मन में पांडेय जी के अधूरे काम को और आगे बढा़ने की ललक बनीं रही। एक पत्रकार का काम महत्वपूर्ण होने के बावजूद उसकी प्रासंगिकता मिट ही जाती है। पत्रकारिता में रोजाना के जीवन का हाल जानना ही नया और रोमांचक सा होता है। हमेशा पुराना होकर कबाड़ी में बिक जाना ही हर अखबार की नियति होती है। इसके बावजूद पत्रकारिता में रोजाना के इसी संघर्ष को सामने लाना एक पत्रकार का शगल होता है। विषम हालात में पत्रकार प्रेमचंद के काम को भी मुख्यधारा में लाने की लालसा मन में बनीं रहीं। वे कहानीकार और उपन्यासकार की तरह ही वे एक समर्थ पत्रकार थे। उनकी क्षमता को नकारना कभी संभव नहीं हो सकता, मगर उनके दिवंगत होने के  75 साल बाद भी पत्रकार प्रेमचंद अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहा है। क्योंकि इसका अभी इसका मूल्यांकन होना बाकी है। दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2010 में अंततः विविध प्रसंग को प्रेमचंद के विचार के नाम से पाने का सुअवसर मिला। किताब पाने की तड़प और बेकली तो खत्म हो गयी। तीनों खंडों को गंभीरता से देखा और मेरी यह धारणा यकीन में बदल गयी कि पत्रकार प्रेमचंद ना केवल एक बडे़ पत्रकार थे। मेरी यह धारणा भी पुख्ता हो गई कि यदि वे कथाकार या उपन्यासकार होने की बजाय केवल पत्रकार भी होते तो भी प्रेमचंद आज तक हमारे बीच एक बेहद महत्वपूर्ण  और जागरूक पत्रकार की तरह हमारे बीच निश्चित तौर पर रहते। अपने समकालीन कालजयी पत्रकारों में पराड़कर, गणेश शंकर विद्याथी , बनारसी दास चतुर्वेदी जैसे पत्रकारों की श्रेणी में गिने और माने जाते। हालांकि प्रेमचंद की पत्रकारिता को नकारने या महत्वहीन करार देने वालों में अमृतलाल नागर भी हैं। साहित्यकार प्रेमचंद की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कभी नहीं थकने वाले नागर जी ने भी पत्रकार प्रेमचंद को पहचानने में भूल की। 
कथाकार और उपन्यासकार प्रेमचंद की पहचान से अलग अब एक पत्रकार प्रेमचंद को देखने की आवश्यकता है। पत्रकार प्रेमचंद यदि हमारे बीच आज जीवित है तो इसके लिए अमृतराय से भी ज्यादा उन लोगों के प्रति हमें कृतज्ञ होना चाहिए जिन्होंने पत्रकार प्रेमचंद की ख्याति और रचनात्मक थाती को  संभालकर सालों तक सुरक्षित बचाए रखा। अमृतरायजी  ने लिखा भी है कि‘‘मुंशी जी‘‘ के इस खजाने की तरफ किसी का भी ध्यान नही गया था, और शायद मेरा भी ध्यान इस ओर कभी नहीं जाता। अगर मुंशी जी की प्रामाणिक जीवनी लिखने के तकाजों ने उसे मजबूर नहीं किया होता । उन सब चीजों की छानबीन की। जिसे मुंशी जी ने जब -तब और जहां -तहां लिखी। पुरातत्व विभाग की इसी खुदाई में ही यह खजाना हाथ लगा। यह लगभग 1600 पृष्ठों की सामग्री थी। अमृतराय ने पत्रकार प्रेमचंद की लगभग लुप्त और दफन हो गयी इन रचनाओं को सहेजने और सुरक्षित रखने का  श्रेय लखनऊ और अलीगढ़ विश्वविधालय को दिया है। उर्दू के मशहूर आलोचक  प्रो. एहतेशाम हुसैन और डॉक्टर कमर रईस को दिया है। मौलाना मोहम्द अली, इम्तयाज अली ताज के और हमदर्द पत्रिका के प्रति भी आभार जताया है। इन लोगों के  सार्थक प्रयासों से ही प्रेमचंद की अधिकांश रचनाएं करीब 25-28 साल के बाद भी सुरक्षित मिली । हिन्दी में लिखी रचनाएं पंडित विनोद शंकर व्यास जी के जरिये ही प्राप्त हो सकी। व्यास जी के काम और संरक्षण से अभिभूत अमृतराय जी ने लिखा भी हैं । कि उनके सहयोग और सविनय से ही प्रेमचंद का यह तेजस्वी पत्रकार का रूप हिन्दी संसार के सामने प्रस्तुत करना संभव हो पाया। पत्रकार प्रेमचंद को सामने लाने के पीछे महादेव साहा और कोलकाता में गहन खोज बीन और तलाश के बाद दर्जनों रचनाएं उपलब्ध कराने वाले श्री नाथ पांडेय जी के प्रति भी अमृत राय ने भाव विभोर होकर आभार जताया है।
 
आज से करीब 50 साल पहले प्रकाशित विविध प्रसंग में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों में शायद ही कोई आज हमारे बीच जीवित होगें। मैं भी श्री अमृतराय जी समेत उन तमाम लोगों के प्रति भी हृदय से कृतज्ञता प्रकट करके  सम्मान देना अपना धर्म समझता हूँ कि सभी ने पत्रकार  प्रेमचंद को पहचान दिलाने की पहल की । इन सभी के काम के सामने सही मायने में मेरे काम का कोई महत्व ही नहीं है। इस पुस्तक के प्रकाशन के 50 साल हो जाने के बाद भी पत्रकार प्रेमचंद के महत्व को बड़े फलक पर नये तरीके से सामने लाना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य है। ताकी मीडिया के सौजन्य से पत्रकार प्रेमचंद को पढने के बहाने हर भारतीय नागरिकों को गुलाम भारत की असली तस्वीर को जानने का एक सुअवसर भी मिल सके।

 प्रेमचंद के दिवंगत  होने के 75 साल होने के बाद  उनका महत्व तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब आज के ग्लैमर, और क्राइम,के बीच टेलीविजन का खबरिया चैनल फाइव सी यानी क्राइम, सेलेब्रिटी, कॉमेडी, सिनेमा और क्लास के इर्द-गिर्द ही घूमते हुए  पत्रकारिता को जनसरोकार से जोडने की बजाय मीडिया से विमुख कर रहा है। प्रेमचंद के तमाम विद्वानों, समीक्षकोंशोधकर्ताओं, से मेरा यह निवेदन है कि वे पत्रकार  प्रेमचंद के तेजस्वी  स्वरूप को सामने लाने की पहल में मदद करें। इसके लिए प्रेमचंद की प्राथमिकताओं को नए सिरे से मूल्यांकन की जरूरत है। यह हम सबके लिए सबसे दुःखद पहलू है कि  प्रेमचंद की पत्रकारिता की जो सामग्री हमारे बीच है, शायद  उससे  भी ज्यादा सामग्री नष्ट हो चुकी है। जिसे  गहन खोजबीन के बावजूद प्राप्त नहीं किया जा सका है। खैर हमारे बीच प्रेमचंद की जो रचनायें उपलब्ध हैं, उससे ही यह दावा और पुख्ता होता है कि वे काफी समर्थ पत्रकार थे। एक पत्रकार के रूप में प्रेमचंद के काम को कभी महत्व के लायक समझा ही नही गया। यही लापरवाही हम सबकी सबसे बडी़ पीडा़ है। विद्वानों आलोचकों की तमाम ख्यालों के विपरीत मेरा यह दावा लगातार पुख्ता ही होता रहा है कि पत्रकार प्रेमचंद की छवि , किसी भी मायने में कमतर नहीं है।
इस पुस्तक के पीछे मेरी मेहनत से ज्यादा मेरी बेबसी को देखकर कभी नाराज तो कभी उत्साहित होनें वालों की एक लंबी सूची है। मेरे माता-पिता राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा और मां उषा रानी समेत भाई स्वामी शरण दीपा आत्म स्वरूप सोनी और संत रीना के अलावा मेरी पत्नी ममता और बेटी कृति के मेरे प्रेमचंद प्रलाप को देखकर ही  पढ़ना चालू किया। मेरी सास माँ रेणु दत्ता, पापाजी समेत दर्जनों लोग है, जिन्होने पत्रकार प्रेमचंद  के प्रति  अपनी दिलचस्पी जहिर की। प्रेमचंद के प्रियजनों के प्रति भी मैं आभार व्यक्त करता हूँ जिन्हें हिन्दी साहित्य और पत्रकरिता के अनमोल रतन प्रेमचंद के संबंधी होने का गौरव मिला है। इस पुस्तक में एक ही नही सैकड़ों कमी हो सकती हैं। इस के लिए निजी तौर पर मैं जिम्मेदार हूँ क्योंकि ठीक से त्रुटिहीन बनाने या
उसे सही परामर्श और मार्ग दर्शन के बाद भी सही नहीं कर सका। नयी पीढी़ के पत्रकारों के लिए किसी भी मायने में यह पुस्तक सार्थक और काम लायक बन पड़ा हो तो यही मेरे परिश्रम का सार्थक प्रतिफल होगा। खंड एक में शामिल
 
सभी लेखकों के प्रति भी मैं आभार प्रकट करता हूं, जिनकी वजह से ही मुझे इस पुस्तक को साकार करने में काफी मदद मिली है। शायद यह कहना ज्यादा बेहतर होगा कि इन रचनाओं के बगैर इस पुस्तक की कल्पना कर पाना मेरे लिए लगभग नामुमकिन सा था।
अनामी शरण बबल
a-3/154 एच, मयूर विहार फेज-3 दिल्ली-110096
011-22615150,09868569501,09312223412
17 फकवरी 2011
( पत्रकार अनामी शरण बबल  द्वारा श्रीनटराज प्रकाशन नयी दिल्ली से हाल ही में प्रकाशित होने वाली पुस्तक पत्रकार प्रेमचंदः प्रेमचंद की पत्रकारिता (दो खंड़) की भूमिका)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें