Ebooks
Ebook : अजब-गजब हिन्दुस्तान
Author : Anami Sharan Babal
No of Download Range : 11 - 50
Rating :(
1)
Description :
|
|

शिव
के शिल्पों से कुछ ही मीटर दूर भगवान गणेश की तीन शानदार मूर्तियां हैं।
चार-भुजाओं वाले गणेश की दुर्लभ नक्काशी के एक तरफ तीन दांत वाले साराभुजा
गणेश और चार दांत वाले अष्टभुजा गणेश की दो मूर्तियां स्थित हैं।इसके
अलावा तीन आंखों वाला एक शिल्प भी है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह
सूर्य या विष्णु भगवान का है। चतुर्मुख शिवलिंग, नांदी, नरसिम्हा,
श्रीराम, रावण, हनुमान, और अन्य अनेक देवी-देवताओं के शिल्प और मूर्तियों
यहां हैं। एक किंवदंती है कि अभी भी वहां कोई चट्टानों को उकेर रहा है,
इसीलिए इस उनाकोटि-बेल्कुम पहाड़ी को देवस्थल के रूप में जाना जाता है,
आप कहीं से भी, किधर से भी गुजर जाइए आपको शिव या किसी देव की चट्टान पर
उकेरी हुई मूर्ति या शिल्प मिलेगा। पहाडों से गिरते हुए सुंदर सोते
उनाकोटि के तल में एक कुंड को भरते हैं, जिसे ‘’सीता कुंड’’ कहते हैं।
इसमें स्नान करना पवित्र माना जाता है। हर साल यहां अप्रैल के महीने में
‘अशोकाष्टमी मेला’ लगता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं और ‘सीता
कुंड’ में स्नान करते हैं।
