शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014

दो लाख देकर खामोश कराना चाहते थे घोटालेबाज



धीरज पांडेय

1 hr ·
फर्जीवाड़ा के खुलासे के बाद भागने के फिराक में घोटालेबाज


खुलासे के बाद फर्जी कंपनी ने दिया दो लाख का ऑफर
 ,(दो लाख लो और चुप रहो)
 -
फोटो - मदनपुर का कार्यालय और स्टेट हेड कारु प्रजापति
औरंगाबाद के कई प्रखंडो में फर्जी तरीके से ब्रांच खोलकर लोगो की गाढ़ी कमाई को चुना लगा रहा मनसार फाइनेंस नाम का यह बैंक अब अपने खुलासे के बाद भागने के फिराक में है। आप को बता दे की दो दिनों पूर्व मैंने जिलाधिकारी को इस फर्जी बैंक के बारे में जानकारियां दी थी और उसके कुछ दस्तावेज भी दिए थे जो प्रमाणित करता है की मनसार नाम का यह बैंक फर्जी तरीके से जिले में काम कर रहा है और यही नहीं जिलाधिकारी , और प्रखंड के बीडीओ का फर्जी हस्ताक्षर बना काम कर रहा है। दस्तावेजो के निरिक्षण के बाद जिलाधिकारी ने अपने बैंकिंग सेल से जांच करा कर कार्रवाई की बात कही थी। इस मामले को औरंगाबाद के मीडिया ने भी प्रमुखता से लिया। जिसके कारण यह फर्जी मनसार कंपनी अब भागने के फिराक में है। आपको बता दे की कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने मुझे आज रास्ते में रोक और अपना नाम गुप्त रखते हुए कहा कि २ लाख लीजिये और चुप हो जाइए , न्यूज़ छापने और कंपनी को बंद करवाने से क्या मिलेगा। मित्रो मै आपको बता दू की पिछले ६ सालो से मै मीडिया में सक्रीय रूप से काम कर रहा हूँ , और मैंने इसके माध्यम से इमान्दारिता पूर्वक लोगो का विश्वास जीता है , बताया जाता है की कंपनी के कर्मचारी अपने स्टेट हेड कारु प्रजापति से लगातार संपर्क कर रहे है। मगर कंपनी के स्टेट हेड कारु प्रजापति ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है ,कारु प्रजापति मदनपुर थाना के मंझियावा गांव का रहने वाला है ,कंपनी ने अपना ब्रांच - मदनपुर ,में ब्लॉक के पास , देव में पीएनबी बैंक के पास , रफीगंज , नवीनगर और औरंगाबाद में डॉ चंद्रशेखर जी के क्लिनिक के ऊपर वाले तल्ले में खोल रखा है।
Like ·

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें