इस भूल भुलैया में दफन है अरबों का खजाना, जो भी गया अंदर नहीं लौटा वापस
प्रस्तुति- राहुल मानव
Posted on
Vijayrampatrika.com हरियाणा के स्थापना दिवस (1NOV) के मौके पर राज्य के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, कला, विकास और सुनी-अनसुनी कहानियों से आपको अवगत कराएगा। इस कड़ी में आज पढें, महम की ‘चोरों की बावड़ी’ के बारे में जिसे शाहजहां द्वारा बनवाया गया था।
बावड़ी में है सुरंगों का जाल
Choron ki baoli in meham haryana
बावड़ी में लगे फारसी भाषा के एक अभिलेख के अनुसार इस स्वर्ग के झरने का निर्माण उस समय के मुगल राजा शाहजहां के सूबेदार सैद्यू कलाल ने 1658-59 ईसवी में करवाया था। इसमें एक कुआं है जिस तक पहुंचने के लिए 101 सीढिय़ां उतरनी पड़ती हैं। इसमें कई कमरे भी हैं, जो कि उस जमाने में राहगीरों के आराम के लिए बनवाए गए थे। सरकार द्वारा उचित देखभाल न किए जाने के कारण यह बावड़ी जर्जर हो रही है। इसके बुर्ज व मंडेर गिर चुके हैं। कुएं के अंदर स्थित पानी काला पड़ चुका है।
ज्ञानी चोर ने दफनाया अरबों का खजाना
इस बावड़ी को लेकर वैसे तो कई कहानियां गढ़ी गई है, लेकिन इनमें प्रमुख है ज्ञानी चोर की कहानी। कहा जाता है कि ज्ञानी चोर एक शातिर चोर था जो धनवानों का लूटता और इस बावड़ी में छलांग लगाकर गायब हो जाता और अगले दिन फिर राहजनी के लिए निकल आता था। लोगों का यह अनुमान है कि ज्ञानी चोर द्वारा लूटा गया सारा धन इसी बावड़ी में मौजूद है। दिए गए फोटोज़ छुएं और अंदर स्लाइड्स में पढें किसका था खजाना, क्यों उसे ढूढ़ने जाने वाले की हो जाती है मौत…..

1. लोक मान्यताओं के अनुसार ज्ञानी चोर का अरबों का खजाना यहीं दफन है। जो
भी इस खजाने की खोज में अंदर गया वो इस बावड़ी की भूलभुलैया में खो गया और
खुद एक रहस्य हो गया। लोगों का कहना है कि उस समय का प्रसिद्व ज्ञानी चोर
चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए यहीं आकर छुपता था। कई जानकार इस
जगह को सेनाओं की आरामगाह बताते हैं। उनका कहना है कि रजवाड़ों में आपसी
लड़ाई के बाद राजाओं की सेना यहां रात को विश्राम करती थी। छांव व पानी की
सुविधा होने के कारण यह जगह उनके लिए सुरक्षित थी। आगे की स्लाइड में पढि़ए
आखिर कौन था ज्ञानी चोर…..

2. इतिहासकार नहीं मानते ज्ञानी चोर को: लेकिन इतिहासकारों की माने तो
ज्ञानी चोर के चरित्र का जिक्र इतिहास में कहीं नहीं मिलता। अत: खजाना तो
दूर की बात है। इतिहासकार डॉ. अमर सिंह ने कहा कि पुराने जमाने में पानी की
जरूरतों को पूरा करने के लिए बावडिय़ां बनाई जाती थीं। आगे की स्लाइड्स
में पढें बावडी़ की रोचक बातें और देखें फोटोज….

3. लोगों का कहना है कि इतिहासकारों को चाहिए कि बावड़ी से जुड़ी
लोकमान्यताओं को ध्यान में रखकर अपनी खोजबीन फिर नए सिरे से शुरू करें ताकि
इस बावड़ी की तमाम सच्चाई जमाने के सामने आ सके। कहने को तो ये बावड़ी
पुरातत्व विभाग के अधीन है मगर 352 सालों से कुदरत के थपेड़ों ने इसे कमजोर
कर दिया है। जिसके चलते इसकी एक दीवार गिर गई है और दूसरी कब गिर जाए इसका
पता नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन से इसकी मरम्मत करवाने
की गुहार लगा चुके हैं।
great source of info and awesome pictures, for such info visit:http://www.kidsfront.com/competitive-exams/quantitative-aptitude-practice-test.html
जवाब देंहटाएं