जर्मनी की सबसे खूबसूरत नदियों का जिक्र होगा, तो मोजेल सबसे ऊपर होगी.
कोबलेंस की हसीन घाटियों से होकर गुजरने वाली मोजेल के किनारे अंगूर की
खेती होती है और यहां पैदा होने वाले अंगूर भी बहुत लोकप्रिय है.
ब्लैक फॉरेस्ट इलाके के तीन गांवों में परंपरा है कि गांव की लड़की के
चर्च में कन्फरमेशन के बाद वह पारंपरिक "बोलेनहुटेन" यानि लाल रंग के ऊन के
फुंदे वाली टोपी पहनती है. लेकिन शादी के बाद टोपी पर काले रंग के फुंदे
लगाने होते हैं. हर टोपी के लिए लगती है दो किलोग्राम ऊन.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें