हर दिन दुनिया भर में 76,000 से ज्यादा विमान लाखों
यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाते हैं. लेकिन जब कभी कोई हादसा होता है तो
सुरक्षा के लिहाज से कान खड़े हो जाते हैं. एक नजर हाल में हुए बड़े हवाई
हादसों और उनके कारणों पर.
मलेशिया एयरलाइंस
8 मार्च 2014, मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट कुआलालम्पुर से बीजिंग जाते
वक्त दक्षिण चीन सागर के ऊपर लापता हो गई. विमान में सवार 227 यात्री और 12
चालक दल सवार थे. विमान के मलबे को ढूंढने का काम जारी रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें