दूसरी सबसे लंबी दीवार, किले की सुरक्षा के लिए हुआ निर्माण
उदयपुर. दुनिया में सबसे लंबी दीवार का खिताब चीन के पास है
लेकिन बहुत कम लोग ही शायद इस बात से वाकिफ हों कि दुनिया की दूसरी सबसे
लंबी दीवार राजस्थान में स्थित है। यह दीवार राजस्थान के अभेद्य माने जाने
वाले कुंभलगढ़ किले की सुरक्षा के लिए बनाई गई थी। कुंभलगढ़ किले का
निर्माण राजा कुंभा ने करवाया था। यह किला राजस्थान के उन 6 किलों में से
एक है जो वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल हैं। इस किले के चारो तरफ बनी
इस दीवार को भेदने की कोशिश महान राजा अकबर ने भी किया, लेकिन भेद न सके।
इस दीवार की मोटाई इतनी है कि उस पर 10 घोड़े एक साथ दौड़ सकते हैं।
कैसे बनी ये 36 किलोमीटर लंबी दीवार
किले के दीवार की निर्माण से जुड़ी कहानी बहुत ही दिलचस्प है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें